हैचपैक :आज के समय हमारे भारत में एक कार खरीदना कितना मुश्किल क्या की कोई भी व्यक्ति कार खरीदे के सोचता है तो उसके सामने अनैक परेशानी आती है जैसे की कार कौनसी कंपनी खरीदे ,उसके फीचर्स क्या होंगे अगर हम कोई कार को पसंद भी कर लेते है तो उसके बाद सबसे बड़ी परेशानी वह कार हमारे बजट में होगी / या नही ? इन सभी परेशानीयो का हल इस आर्टिकल में बताने वाले है तो अंत तक बने रहे |
Tata altroz
हम आप के भारत में 11 लाख में मिलने वाली सबसे बेस्ट कार /गाड़ी के बारें में बताने वाले है जो इस बजट में इंडिया की सबसे बेस्ट कार होने वाली है ,इसमें सभी आवश्यक फीचर्स तो मिलते ही है ,साथ में इस कार की बिल्ड -क्वालिटी पर कंपनी ने बहुत ज्यादा ध्यान दिया है , हम बात कर रहे है TATA MOTORS की altroz की जब से टाटा altroz लॉन्च हुई है तक से हैचबेक सेगमेंट में सबसे बेस्ट है |
Tata altroz features
टाटा अल्त्रोज़ में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें जो फीचर्स मिलते है , 11 लाख की कीमत में ज्यादा तर गाडियों में नही मिलते है | इसमें आप की 7 इंच का डिजिटल कलस्टर ,जिसमे हम कस्तोमिज़ कर सकते है |10.25 इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है | , 360 डिग्री कैमरा मिलता है | कनेक्टिविटी फीचर्स में वायरलेस एंड्राइड ऑटो , एप्पल कार प्ले भी मिलता है | टाइप c चाजिंग पोर्ट मिलता है | ,क्सप्रेस कूल जिससे आप को केबिन बहुत जल्दी ठंडा होगा , वायरलेस चार्जर ,इलेक्ट्रीक sunroof वौइस् असिस्ट के साथ और भी बहुत सारे फीचर्स मिलता है |
Space
अगर इंडिया में हैचपैक Tata altroz इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बूट्स स्पेस वाली हैचपैक है इसमें हमे 345 लीटर का बूट्स स्पेस मिलता है | और साथ में अच्छा स्पेस भी मिलता है | इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते है | कम्फर्ट भी अच्छा खासा मिलता है |
Tata altroz safety features
इंडिया मेंटाटा अल्त्रोज़ एक हैचपैक जिसको ग्लोबल NCAP में 5 star सेफ्टी रेटिंग मिली है | अगर हम 11 लाख में मिलने वाली और हैचपैक को सेफ्टी रेटिंग में 2 या 3 star मिले है | अगर हम Tata altroz के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो अब altroz में और भी सेफ्टी फीचर्स एड कर दिए है | Tata altroz में सेफ्टी फीचर्स में 6 airbags 360 डिग्री कैमरा , ऑटो हेडलैप्स ,ब्लाइंड व्यू मॉनिटर , रियर पार्किंग सेंसर मल्टीप्ल वौइस् अलर्टस जैसे बहुत से फीचर्स मिलते है |
Tata altroz engine
टाटा अल्त्रोज़ के इंजन की बात करे तो Tata altroz इंडिया में पहली हैच पैक है जिसमे एक से ज्यादा इंजन ऑप्शन मिलते है | इसमें हमे 3 इंजन ऑप्शन मिलते है –
- 1.2 लीटर पेट्रोल जो 87 bhp की पॉवर और 115 Nm टॉर्क जनरेट करता है | साथ इस इंजन ऑप्शन में मैन्युअल और आटोमेटिक मिलता है , आटोमेटिक में आपको DCA गेयर बॉक्स मिलता है |
- Tata Altroz CNG – 1.2 लीटर iCNG मिलता है जो की 72 bhp की पॉवर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है | CNG में आप को अच्छा पॉवर मिलता है और साथ में माइलेज भी बहुत बड जाती है | टाटा अल्त्रोज़ Icng में 22 से 25 km/kg का माइलेज मिलता है |
- Tata Altroz diesel
टाटा अल्त्रोज़ एक ही हैचपैक है जो डीजल ईंजन में मिलती है | इसमें आपको 1.2 लीटर (MT) का डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलता है जो 89 bhp की पॉवर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है |
अगर आप को पेट्रोल में ज्यादा proformas की जरूरत है तो altroz का अभी Tata Altroz racer अडिशन लॉन्च हुआ है | जिसमे आप को ज्यादा अच्छा पॉवर मिलेगा |
Tata altroz price
टाटा अल्त्रोज़ कीऑन-रोड (दिल्ली ) प्राइस की बात करे Tata altroz पेट्रोल की प्राइस RS 7.1 लाख से शुरू होता है और इसका टॉप मॉडल Rs 11 लाख 3 हजार रुपते तक जाती है | इस कारण ये 11 लाख में मिलने वाली एक अच्छी ऑप्शन हो सकती है | और और अगर आप का बजट ज्यादा है या आपको कोई दुसरा फुअल ऑप्शन चाहिए तो पेट्रोल आटोमेटिक और Tata altroz रेसर को भी ले सकते है | और CNG और डीजल ऑप्शन भी अवेलेबल है |
Tata motors best upcoming cars read more