Upcoming smartphones सितम्बर में सिर्फ़ 30 में लॉन्च होंगे , जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ ,

Upcoming smartphones:दोस्तों क्या आप भी नया स्मार्ट फ़ोन खरीदने को सोच रहे है, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है | हम आप को सितम्बर 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्ट फ़ोन के बारे में बताने वाले है | और सभी स्मार्ट फ़ोन में बहुत ही जबरदस्त फीचर्स मिलने वाले है |साथ ही में इन सभी स्मार्ट फ़ोन अंडर 30 हजार में मिलने वाले है |

Upcoming smartphones सितम्बर 2024

Vivo T3 Ultra

सितम्बर महीने में लौन्क होने वाली स्मार्ट फ़ोन में सबसे पहले आता है Vivo का Vivo T3 Ultra इंडिया में इसका लॉन्च 12 सितम्बर को देखने मिल सकता है |  स्पेसिफिकेशन & फीचर्स की बात करे तो इसमें 6.78इंच फुल HD+ , 3D curved AMOLED डिस्प्ले ,mediaTek dimensity 9200+ वाला प्रोसेसे देखने को मिलने वाला है | ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स ,5500 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है |

 Vivo T3 Ultra Price इसकी अनुमानित कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 30 हजार के आस-पास देखने को मिल सकती है | अगले स्मार्ट फ़ोन की बात करे तो 

Motorola Upcoming smartphones

सितम्बर में मोटोरोला अपने दो स्मार्ट फ़ोन लॉन्च करने वाला है | पहला फ़ोन जो की एक फिलिप फोन है|

Moto Razr 50 जो की 10 सितम्बर 2024 को इंडिया में लॉन्च होने वाला है | Moto Razr 50 स्पेसिफिकेशन & फीचर्स की बात करे , Moto Razr 50 में mediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर ,AMOLED डिस्प्ले , ड्यूल कैमरा सेटअप , जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा और 50MP +13MP रियर कैमरा मिलता है | 4200 mAh की बैटरी मिलने वाली है | मोटोरोला के दुसरा है 

Motorola edge 50 neo 

मोटोरोला के इस स्मार्ट फ़ोन का बहुत से लोग इंतजार कर रहे है | इंडिया में ये फ़ोन 18 सितम्बर को लॉन्च होने वाला है |  edge 50 neo  स्पेसिफिकेशन & फीचर्स की बात करे तो इसमें 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखें को मिलने वाला है ,6.4 इंच pOLED फ्लैट डिस्प्ले , विगने लेदर डिजाईन होने वाला है | Upcoming smartphones की लिस्ट में अलग फ़ोन है |

Infinix Upcoming smartphones

इन्फिनिक्स भी अपनी हॉट 50 सीरीज को इंडिया में लॉन्च करने वाला है | Infinix Hot 50 5g के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 6.8” IPS डिस्प्ले ,  mediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलने वाला है | इसके कैमरा की बात करे तो इसमें 50MP+13MP+5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है | 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है |   

 Infinix Hot 50 5g की प्राइस की बात करें तो इसकी प्राइस 15 हजार के आस -पास देखने को मिल सकती है |

Redmi note 14 

Upcoming smartphones की लिस्ट में Redmi अपनी note 14 सीरीज को लेकर आ रही है | Redmi के इस फ़ोन को लेकर बहुत से लीक और रुमर्स निकल कर आ रहे है | ये फ़ोन बहुत ही जल्दी ही लॉन्च होगा | अभी इस स्मार्ट फ़ोन की लॉन्च डेट सामने नही आयी है | मिडिया रिपोर्स के अनुसार इसका लॉन्च सितम्बर में देखनेको मिल सकता है | इस सीरीज में दो फ़ोन लॉन्च देखने को मिल सकते है | Redmi note 14 pro और Redmi note 14 pro + यह दोनों ही स्मार्ट फ़ोन सितम्बर में देखने को मिल सकता है |

Redmi note 14 pro स्पेसिफिकेशन –

Display 1.5k Flat OLED 120Hz (note 14 pro)
01.5k Curved OLED 120Hz (note 14 pro+)
processorSnapdragon 7s Gen 3 ( (note 14 pro)
MediaTek Dimensity 7350  (note 14 pro+)
स्पेसिफिकेशन

Conclusio

आज के इस लेख में हमे इंडिया में सितम्बर में लॉन्च होने वाले कुछ स्मार्ट फ़ोन की जानकारी दी साथ में सभी स्मार्ट फ़ोन में आने वाले फीचर्स स्पेसिफिकेशन जैसे – डिस्प्ले , बैटरी ,प्रोसेसर , कैमरा ऐसे कई फीचर्स के बारे में चर्चा की है साथ ही में सभी स्मार्ट फ़ोनों की कीमत अभी मोबाइल निर्माता कंपनियों की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन हम ने सभी स्मार्ट फ़ोन की अनुमानी कीमत की भी चर्चा की है |

Spread the love