the khabar place

टॉप 5 बेस्ट डीजल आटोमेटिक कार , तगड़े फीचर्स , शानदार कीमत , creta , thar ,kia seonet

टॉप 5 बेस्ट डीजल आटोमेटिक कार

टॉप 5 बेस्ट डीजल आटोमेटिक कार

टॉप 5 बेस्ट डीजल आटोमेटिक कार:इंडिया में कुछ ही समय बाद त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है , इस अवशर पर की लोग अपनी मन पसंद गाड़ी खरीदें की सोच रहे है और त्योहारों सभी वाहन निर्माता कंपनिया अपनी गाडियों पर लाखो के डिस्काउंट देखना शुरू कर चुकी है | 

आप की इस खास मोकै पर आप भी गाड़ी के सपना पुरा करना चलते है साथ में आप पेट्रोल गाड़ी नही खरीदकर एक डीजल कार वो भी आटोमेटिक कार खरीदने की सोच रहे है तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है |हम आप को इंडिया में मिलने वाली टॉप 5 बेस्ट डीजल आटोमेटिक गाड़ी साथ में उनके फीचर्स और कीमत के बारे में बताने वाले है |.

Mahindra thar 

टॉप 5 बेस्ट डीजल आटोमेटिक कार में सबसे पहले आती है , mahindra Thar अगर आप का बजट 11 लाख से 17 लाख के आस-पास का है | साथ में ऑफ-रोडिंग का भी शोक रखते है | तो  mahindra Thar का डीजल आटोमेटिक वेरिएंट आप के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है |

No. 4 Mahindra Thar 

mahindra Thar के फीचर्स में इसमें आप को 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,एंड्राइड ऑटो ,एप्पल कार प्ले ,क्रूस कण्ट्रोल ,, स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल साथ में 4X4 और 2 व्हील ड्राइव में भी उपलब्ध है | 

इसके डीजल आटोमेटिक वेरिएंट कीएक्स शोरूम कीमत 11 लाख 35 हजार से 17 लाख 60 हजार तक जाती  है |

Mahindra scorpio  N

आप महिंद्रा थार नहीं पसंद है और आप thar से बड़ी SUV खरीदना चलते है तो एक और महिंद्रा की गाड़ी वो है |  Mahindra स्क्रपियो  N में स्पेस की कोई कमी नही मिलने वाली है | इसे फीचर्स की बात करें तो 460 लीटर का बूट्स स्पेस , 6 से 7 लोग आराम से बैठ सकते है |

18 इंच के डिमांड कट ऑल व्हील , सुन,रूफ , टचस्क्रीन एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले , जैसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते है | Mahindra स्क्रपियो N एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख 85 हजार से 24 लाख 54 हजार से शुरू होती है |

Hyundai creta

टॉप 5 बेस्ट डीजल आटोमेटिक कार के ऑप्शन में तीसरी कार आती है ,Hyundai creta हुंडई में हाल ही में Hyundai creta का नया फेसलिफ्ट लॉन्च किया है | Hyundai creta N line हुंडई क्रेता इंडिया की मोस्ट पोपुलर कारों में से एक है |  

यह एक कॉम्पेक्ट suv है इसमें फीचर्स  कि कोई कमी नही मिलने वाली है | फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा ,adas .ड्यूल -ज़ोन क्लाइमेंट कंट्रोलएक बड़ी टचस्क्रीन , डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम , इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते है | 

हुंडई क्रेता डीजल आटोमेटिक की कीमत की बात करे हुंडई क्रेता की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख 99 हजार से 20 लाख 15 हजार रूपये तक जाती है |

kia sonet

टॉप 5 बेस्ट डीजल आटोमेटिक की लिस्ट में अगली गाड़ी आती है , किआ की बेस्ट सेललिंग कार kia sonet है यह भी डीजल आटोमेटिक कार में बेस्ट ऑप्शन है | kia sonet की एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख 99 हजार से 15 लाख 75 हजार रूपये तक इसकी कीतम है | 

टॉप 5 बेस्ट डीजल आटोमेटिक कार

Kia sonet किआ की बेस्ट सेललिंग कार में से एक है इसमें 360 डिग्री कैमरा , adas ,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले , 4 वे पोवेरेड सीट्स ,385 लीटर का बूट्स स्पेस , 5 लोगों की सटिंग कैपेसिट मिलती है | टचस्क्रीन ,एंड्राइड ऑटो ,एप्पल कार प्ले , बहुत ही शानदार इंटीरियर मिलता है | 

Kia sonet की एक्स-शोरूम की कीमत 8 लाख से 15 लाख 77  रूपये से शुरू होती है | अगर हम इसके डीजल आटोमेटिक वेरिएंट की कीमत की बात तो उस की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख के आस-पास है |

Jeep compass

टॉप 5 बेस्ट डीजल आटोमेटिक लास्ट गाड़ी आती है ,Jeep compass के ऑफ suv है इसमें 1956 cc का पॉवर फुल इंजन मिलता है | ये FWD / 4WD / 4X2 ड्राइव ऑप्शन में आती है |  इसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते है |  Jeep compass की एक्स शोरूम कीमत 18 लाख 99 हजार से 32 लाख 41 हजार रूपये से शुरू होती है | 

Conclusion 

हम ने इस आर्टिकल में इंडिया में मिलने वाली  टॉप 5 बेस्ट डीजल आटोमेटिक गाडियों के बारे में बताया है | साथ में सभी गाडियों की एक्स-शोरूम कीमत और टॉप फीचर्स के बारे में आप को जानकारी बताई गयी है | अगर आप 11 लाख में सबसे बेस्ट हैच बेक लेने की सोच रही है तो read more

Spread the love
Exit mobile version