नमस्ते दोस्तों जुलाई का महीने बीत चुका है ,और अगस्त का महीने चालू हो गया है , और भारत में हर महीने Cars 7 Suvs की सेल्स रिकॉर्ड तोड़ती है | तो आज में इस आर्टिकल में बताने वाले है Top 10 best selling suvs in july 2024 के बारे में साथ ही में सभी Suvs की एक्स- शोरूम कीतम के बारे में जानकारी बताने वाले है |
जुलाई महीने में Top 10 best selling suvs in july 2024 की लिस्ट जानने लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहे |
Top 10 best selling suvs in july 2024
जुलाई 2024 महीने में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली suvs में पहले नम्बर पर आती है
टाटा पंच ,टाटा पंच की जुलाई महीने में 18 हजार 9 सो 94 यूनिट्स बीके है | टाटा पंच एक 5 सीटर कॉम्पेक्ट suv है , टाटा पंच cng और पेट्रोल दोनों ऑप्शन में अवेलेबल है | टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 13 हजार से शुरू होती है | और 10 लाख 20 हजार रुपते तक जाती है ||
टाटा पंच के बाद दुसरे नंबर पर आती है हुंडई की creta जिसकी जुलाई महीने में 16 हजार 4 सो 55 यूनिट्स बिकी है हुंडई की creta एक 5 सीटर suv है ,ये मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में अवेलेबल है |
हुंडई की creta की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रूपये से शुरू होती है और 20 लाख 15 हजार रूपये तक जाती है |
हुंडई की creta के बाद तीसरे नम्बर पर आती है maruti की brezza जिसकी जुलाई महीने में 13 हजार 2 सो 97 यूनिट बिकी है ,maruti brezza एक 5 सीटर कॉम्पेक्ट SUV है जो 1462 cc के इंजन और मैनुअल और Automatic में उपलब्ध है। ब्रेज़ा6 एयरबैग्स के साथ आता है
Maruti brezza की एक्स शोरूम कीमत 3 लाख 34 हजार रूपये से शुरू होती है और 14 लाख 14 हजार रूपये तक जाती है |
Maruti brezza के बाद चार नम्बर पर आती है, महिंद्रा की स्कार्पियो जिसकी जुलाई महीने कुल 12 हजार 7 सो 32 यूनिट्स बिकी है इसमें स्कार्पियो और स्कार्पियो क्लासिक दोनों की सेल्स शामिल है | स्कार्पियो क्लासिक की एक्स शोरूम कीमत 13 लाख 62 हजार रूपये से शुरू होती है और 17 लाख 24 हजार रूपये तक जाती है |
अगली 5 नम्बर पर आती है टाटा nexon जिसकी जुलाई महीने में कुल 12 हजार 1 सो 70 उनिस्ट बिकी है | nexon एक 5 सीटर कॉम्पेक्ट suv है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8 लाख से शुरू होती है और 15 लाख 80 हजार रूपये तक जाती है | नेक्सन 5 स्टार एनकैप रेटिंग है and 6 एयरबैग्स के साथ आता है |
टाटा nexon के बाद 6 नम्बर पर आती है हुंडई ही venue जिसकी जुलाई महीने में कुल 10 हजार 1 सो 17 यूनिट्स बीके है हुंडई वेन्यू, एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो की 6 एयरबैग्स के साथ आता है venue की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 94 हजार रूपये से शुरू होती है और 13 लाख 48 हजार रूपये तक जाती है |
7 नंबर पर maruti की fronx जिसकी जुलाई महीने में कुल 9 हजार 9 सो 7 यूनिट्स बीके है मारुति फ्रॉन्क्स, एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी, जो 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन मैन्युअल वह आटोमेटिक और 6 एयरबैग्स के साथ आता है maruti की fronx की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 51 हजार रूपये से शुरू होती है, और 13 लाख 4 हजार रूपये तक जाती है |
fronx के बाद 8 नम्बर आती है फिर से maruti की एक और कार maruti की grand विटारा जिसकी जुलाई महीने में कुल 9 हजार 8 सो 10 यूनिट्स बीके है | ग्रैंड विटारा, एक 5 सीटर एसयूवी ग्रैंड विटारा, की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख 99 हजार रूपये से शुरू होती है | और 19 लाख 97 हजार रूपये तक जाती है |
अगली कार आती है no नमबर पर है kia की sonet जिसकी जुलाई महीने में कुल 9 हजार 7 सो 72 यूनिट्स बीके है किआ सोनेट, एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 99 हजार रूपये से शुरू होती है | और 15 लाख 77 हजार रूपये तक जाती है |
जुलाई 2024 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली suv में 10 नंबर पर आती है महिंद्रा bolero जिसकी जुलाई महीने में कुल 8 हजार 9 सो 71 यूनिट्स बिकी है इसमें महिंद्रा bolero और neo दोनों की सेल्स शामिल है
महिंद्रा bolero की एक्स शोरूम कीमत 9 लाख 79 हजार रूपये से शुरू होती है और 10 लाख 91 हजार रूपये तक जाती है |
जुलाई 2024 में बहुत से कार लॉन्च होने वाली है read more
Conclusion
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में Top 10 best selling suvs in july 2024के बारे में जानकारी और साथ में सभी suvs कारों की एक्स-शोरूम कीमत और उनके मुख्य फीचर्स के बारे में जानकारी जानकारी दी है | और ऐसी news के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |