Motorola Edge 50 fusion स्पेसिफिकेशन & प्राइस इन इंडिया 

Motorola Edge 50 fusion :मोटोराला ने अपना एक और नया फ़ोन कों इंडिया में लॉन्च करने वाल है Edge 50 Fusion ये फ़ोन moto 50 सीरीज का दुसरा फोन है ये वाला फोन moto edge 50 और moto edge 50 pro के बीच वाला फ़ोन है | अगर आप एक बजट सेगमनेट का फ़ोन लेने को सोच रहे है वो भी शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ और इसकी कीमत भी 20 हजार के अंदर मिलने वाली है तो इस फोन की सभी जानकारी के बारे में बात करते है |

Motorola Edge 50 fusion design 

मोटोरोला ने इस फ़ोन को वेगन लेदर और प्रिमियम डिजाईन और लुक्स मिलते है ,फयुज्ड कैमरा मॉड्यूल के साथ बहुत ही लेते वेट है इसमें आपको तीन अलग -अलग कलर ऑप्शन मिलते है इसमें  इसमें आपको ब्यूटीफुल कर्व डिस्प्ले और पीछे को और वेगन लेदर मिलता है|

Ports – buttons की बात करें तो निचे की ओर SIM card Tray(ड्यूल नैनो सिम स्लॉट ) ,माइक्रोफोन ,SUB टाइप C ,स्पीकर ग्रील राइट हैण्ड साइड में पॉवर ऑन-ऑफ बटन ,वॉल्युम रॉकर ,ऊपर NC माइक्रोफोन |

Motorola Edge 50 fusion 

मोटोरोला के इस नये  Edge 50 fusion फ़ोन में ब्यूटीफुल 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले आता है 10 बिट वाला डिस्प्ले है | 144Hz फ़ास्ट रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है |आगे की और Gorilla ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ मिलता है|सामने की और पंच होल selfieकैमरा मिलता है | 

Screen size 6.67” pOLED
Refresh rate 144Hz
Brightness 1600nits 
Resolution standard FHD+
display

Motorola Edge 50 fusion specification

मोटोरोला के इस में बहुत ही शानदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते है ip68 सर्टिफिकेशन साथ में स्मार्ट वाटर टच वाला फीचर्स मिल मिलने वाला है |

अगर Motorola Edge 50 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको snapdragon 7s gen 2 (4nm ) का पॉवरफूल प्रोसेसर के साथ मिलता है | इसमें आपको दो वेरियंट्स मिलने वाले है पहला 8GB RAM / 128 GB स्टोरेज और दुसरा वेरियंट 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है |इसमें LPDDR4X रैम टाइप और UFS 2.2 टाइप इंटरनल स्टोरेज  मिलता है | 

Motorola Edge 50 fusion camera 

मोटोराला  Edge 50 fusion में बहुत ही बड़िया कैमरा सेटअप मिलता है मोटोरोला का ये पहला फ़ोन जिसमें sony LTY-700C सेंसर मिलने वाला है | इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है|50 MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है | सेल्फी कैमरे की बात करें तो 

सामने की ओर पंच होल 32 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है 

विडियो ग्राफी की बात करें तो इसमें 4k 30fps फ्रंट और बैक दोनों तरफ से कर सकते हो साथ में OIS का सपोर्ट मिलता है | कैमरा फीचर्स में बेसिक सभी फीचर्स मिलते है स्लो मोशन ,प्रो मोड ,,प्रोटेर्ट मोड़ ये अभी फीचर्स मिलने वाले है |

OS&UI इसमें एंड्राइड 14 के साथ HELLO UI आता है इसमें सभी को 3 साल के मेजर अपडेट और 4 साल के सिक्यूरिटी अपडेट मिलने वाले है |

Connectivity में इसमें आपको WIFI 6 ,ब्लूटूथ 5.2 ,NFC ,15 5g बांड्स मिलते है |

Motorola Edge 50 fusion Battery & charging 

एक स्मार्ट फ़ोन में सबसे ज्यादा जरूरी इसकी बैटरी होती है इसमें फ़ोन अगर खरीदने वाले है तो आपको इसमें बैटरी की कोई चिंता नहीं है क्योंकि मोटोराला इसमें 5000mAh की शानदार बैटरी और उसके साथ 68 w का चार्जर मिलता है वह USB टाइप C टू C charging केबल मिलती है |

Motorola Edge 50 fusion price 

मोटोराला को इस फ़ोन की प्राइस की बात करें तो इसमे आपको दो वेरियंट मिलते है इसमें 8GB+128GB वाला वेरियंट 22,999 और इसके साथ 2 हजार रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा और 12GB + 256GB वाला वेरियंट 24,999 में मिलने वाला है इसके साथ भी 2 हजार रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा | हाल ही में poco ने अभी अपना poco f6 को लॉन्च किया है |

Spread the love